Vivo V29 Pro Unboxing and First Impression : वीवो ने हाल ही में Vivo V29 Pro को लॉन्च किया है। अगर आप भी एक ऐसा फोन लेना की सोच रहे हैं जिसका कैमरा शानदार हो, तो ये फोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट 6.78-इंच टचस्क्रीन के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1260x2800 पिक्सल है। इस फोन में आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा। Vivo V29 Pro में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। इसका डायमेंशन 164.10 x 74.80 x 7.40mm और वजन 188.00 ग्राम है। इस फोन को Himalayan Blue और Space Black कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।