Vivo X Fold 3 Pro Long-Term Review : कुछ महीने पहले चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने भारत में अपना पहला फोल्डिंग फोन X Fold 3 Pro को लॉन्च किया था। इसे फोल्डिंग फोन सेगमेंट का सबसे पतला डिवाइस भी बताया गया है। इसका सीधा मुकाबला Samsung और Google के फोल्डिंग फोन से है। इसमें शानदार कैमार, बड़ी डिसप्ले और दमदार प्रोसेसर देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन को 6 महीने तक इस्तेमाल करने के बाद अब हम आपके लिए लेकर आए हैं इसका लॉन्ग टर्म रिव्यू...