Coronavirus के warriors को Indian Army का सलाम, जानें देश में कैसे सुधर रहे हालात

03 May, 2020

Coronavirus संक्रमित मरीजों का आंकड़ा रविवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 40 हजार के पार पहुंच गया है लेकिन COVID-19 से इस जंग में देश के लिए कुछ Good News भी आई है। कोरोना केसेज डबल (COVID-19 Cases Double) होने में अब ज्‍यादा वक्‍त लग रहा है। वहीं 10,000 संक्रमितों को Hospitals से छुट्टी मिल चुकी है। यही नहीं, Union Health Minister Dr Harsh Vardhan के मुताबिक, India में इस बीमारी से मरने वालों की दर (Mortality Rate) दुनिया में सबसे कम है। लेकिन चिंता की बात है कि CRPF, BSF और Police भी कोरोना की चपेट में आ रही है। दिल्ली में CRPF के एक स्टाफ को रविवार को COVID-19 Positive पाया गया है। देश कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है और इस मोर्चे पर स्वास्थ्यकर्मी फ्रंटलाइन पर लड़ रहे हैं। ऐसे में देश भर में Indian Army, India Navy, Indian Air Force ने Doctors, Health Workers, Police जैसे Corona Warriors को कैसे सलामी दी है वो भी देखिए।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK