viral video: कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा था जिसमें कि एक लड़का सांड की सवारी करता नज़र आ रहा था। लड़का सांड के ऊपर बैठकर उसे घोड़े के तरह दौड़ा रहा था और ज़ोर ज़ोर से बोल रहा था ‘कैलाश पति नाथ की जय हो’ ये वीडियो काफी वायरल हुई और पुलिस के हाथ लग गई। अब उत्तराखंड पुलिस ने इस लड़के के ऊपर कानूनी कार्रवाई की है।
सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा था जिसमें एक युवक सांड पर बैठकर उसे घोड़े की तरह दौड़ा रहा था। जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ तो उत्तराखंड पुलिस हरकत में आ गई। उत्तराखंड पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को पोस्ट किया है और साथ ही कैप्शन में लिखा है “05 मई की देर रात्रि तपोवन ऋषिकेश में नशे में युवक के सांड के ऊपर सवार होने संबंधी सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेते हुए युवक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए युवक को चेतावनी दी गयी कि पशुओं के साथ भविष्य में इस प्रकार दुर्व्यवहार न करें। इस वीडियो के अंत में उस लड़के को माफी मांगते हुए भी दिखाया गया है।
05 मई की देर रात्रि तपोवन ऋषिकेश में नशे में युवक के सांड के ऊपर सवार होने संबंधी सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो का संज्ञान लेते हुए युवक के विरुद्व वैधानिक कार्यवाही करते हुए युवक को चेतावनी दी गयी कि पशुओं के साथ भविष्य में इस प्रकार दुर्व्यवहार न करें। pic.twitter.com/VrSxRdhqJX
— उत्तराखण्ड पुलिस - Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) May 8, 2023
बताया जा रहा है कि लड़का नशे की हालत में सांड के ऊपर बैठा था। ये वीडियो ऋषिकेश के तपोवन इलाके का है। लड़का तकरीबन आधी रात को सांड के ऊपर बैठकर तपोवन की सड़कों पर गदर मचाता घूम रहा था। लड़के ने इस हरकत के लिए माफी मांगी है और ये भी कहा है कि भविष्य में ये लड़का ऐसा कभी कोई काम नहीं करेगा। उत्तराखंड पुलिस द्वारा की गई इस पोस्ट पर यूजर्स मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Prayagraj Flood: प्रयागराज से पटना तक गंगा के पानी ने मचाई तबाही ...
Ahmedabad Poster Controversy: Gujarat Police के पोस्टरों पर विवादित नारे को लेकर हंगामा ...
Premanand Maharaj Controversy : संत प्रेमानंद के बयान से बवाल! लड़कियों को लेकर ...
Uorfi Javed Lip Filler Removal: Uorfi Javed’s Swollen Face Creates Buzz on Internet, Know Side ...