देश में कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं, जिसके चलते केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकारें भी सतर्क है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना को लेकर बैठक की है। इसके बाद पुडुचेरी में सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से आदेश लागू किया है कि सार्वजनिक स्थानों, पार्कों, थिएटर, बीच रोड़, होटल, बार, रेस्टोरेंट, शराब की दुकान, मनोरंजन क्षेत्र, सरकारी कार्यालय, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और अस्पताल में मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इन दिनों कोरोना वायरल के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिसके चलते सरकार ने ये अहम फैसला लिया।