Viral Video: सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ी कई वीडियो वायरल होती रहती है। कई वीडियो में कुछ ना कुछ ऐसा जरूर होता है, जो लोगों को हंसने या इमोशनल पर मजबूर कर देता है। शादी में होने वाले रंगारंग कार्यक्रम और रस्मों के बीच कुछ अजीबो-गरीब घटना का घटित होना पूरी उम्र के लिए याद बनकर रह जाता है।
वहीं, दूल्हा और दुल्हन भी शादी के दिन इन कार्यक्रमों में भाग लेते हुए दिखाई देते है। हालांकि, कभी-कभी बिना मर्जी के शादी होने और मनचाहा साथी नहीं मिलने से दूल्हा या दुल्हन इस दौरान काफी उदास भी दिखाई देते है। कुछ ऐसा ही नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में देखने को मिला है। जिसमे एक दुल्हन दूल्हे के रंग-रूप से खुश नहीं दिखाई दे रही है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के दौरान दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े होते हैं। इस बीच वरमाला की रस्म भी हो चुकी होती है। ऐसे में दूल्हा और दुल्हन की एक-दूसरे को मिठाई खिलाने की बारी आती है। जब दूल्हा दुल्हन को रसगुल्ला खिलाता है, तो दुल्हन पहले दूल्हे के हाथों को देखती हैऔर फिर उस रसगुल्ले को खाने के लिए नकार देती है। दुल्हन की इस हरकत को देखकर दूल्हा चुपचाप इस रसगुल्ले को देखकर प्लेट में रख देता है। इसके बाद वह अपनी सीट पर बैठ जाता है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो में दुल्हन की इस हरकत को देखकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 15 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसके साथ ही इस वीडियो पर 6 लाख से ज्यादा लाइक भी मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। ‘सरकारी नौकरी का कमाल है।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि वो दिखता कैसा है,,,इस बंदे की शालीनता बता रही है कि इसका दिल कितना साफ है ।’
डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।