Wedding Viral Video: भारत में शादियों का भी सीजन होता है और शादी वाले खाने को लेकर भी लोगों की दीवानगी खास होती है। शादी के फंक्शन में भीड़ की वजह से खाने को लेकर अच्छी खासी जिद्दोजहत करनी पड़ती है। जो चीज अच्छी होती है उसके काउंटर पर ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। अक्सर आपने भी देखा होगा कि शादियों में रोटी के काउंटर पर ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है क्योंकि रोटियों को तंदूर में सिकने में समय लगता है। शादी में रोटी के साथ हुई हेरफेर की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आइए देखते हैं क्या हुआ इस वीडियो में।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में कुछ ऐसा हुआ है कि आप भी देख कर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। एक शख्स शादी में रोटी के काउंटर पर रोटी के लिए खड़ा है। काउंटर पर काफी भीड़ लगी हुई है। जैसे ही एक रोटी सिक कर आती है शख्स रोटी को उठाकर अपनी प्लेट में रख लेता है। लेकिन असली खेला तो इसके बाद होता है। जैसे ही उस शख्स का ध्यान रोटी से हटता है कोई उसकी रोटी उठा कर ले जाता है और उसे पता तक नहीं चलता कि कोई उसकी रोटी भी ले गया है। जब उसे पता चलता है तो वो देख कर चौंक जाता है।
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर ये वीडियो छाया हुआ है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @neeraj_nama_ktp नाम के पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो पर 1 मिलियन से भी ज्यादा लाइक आ चुके थे। इसके साथ साथ लोग इस वीडियो पर कई तरह के मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा मेरी हंसी नहीं रुक रही मुझे हर समय ये वीडियो ही याद आ रही है।