Wedding Viral Video: मोबाइल फोन के जमाने में आजकल शादी समारोह से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते ही रहते हैं। कभी दुल्हन, कभी दूल्हा तो कभी दूल्हे के दोस्त महफिल लूट ही ले जाते हैं। लेकिन ताजा वायरल हो रही वीडियो में एक सांड ने सभी का ध्यान खींच लिया। शादी में शिरकत करने आए सभी लोग खाना खाने में व्यस्त थे सभी एक गुस्सैल सांड की एंट्री हो जाती है। शादी में अचानक सांड के घुसने से हर कोई घबरा जाता है और इधर से उधर भागने लगता है। शादी समारोह में सांड के घुसने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अक्सर शादियों में गेट पर सिक्योरिटी ना होने की वजह आस पास घूम रहे जानवर भी अंदर घुस जाते हैं, जिसकी वजह से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। एसा ही एक वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए हैं। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सांड सीधे सादी समारोह में घुसा चला आता है। जैसे ही लोगों का ध्यान उसके ऊपर जाता है लोग इधर से उधर भागने लगते हैं। शाना खा रहे बारातियों को उस सांड ने खुशी के मौके पर टेंशन दे दी। लेकिन शादी में हर कोई सांड से डर के भागने वाला ही नहीं था। कुछ लोगों ने मिलकर सांड को वापस बाहर की तरफ खदेड़ दिया और सांड को वापस बाहर जाना पड़ा। शादी में सांड के घुसने से थोड़ी देर तो माहौल खराब हुआ लेकिन सबसे अच्छी बात तो ये रही कि इस घटना में किसी का भी कुछ नुकसान नहीं हुआ।
सोशल मीडिया सइट इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही इस वीडियो पर लोग कई तरह से कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘शो स्टॉपर की एंट्री हो गई’ तो वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया ‘बुल भी शिरकत करने आया है फँक्शन में, लेट हिम बी, उसे भी तो खाने का लुत्फ उठाने दिया जाए, बड़ी नाइंसाफी है....भैया’