क्या होता है IPO और कोई भी कंपनी क्यों लाती है IPO?

02 Nov, 2022

आज के समय में Stock Market को लेकर क्रेज काफी बढ़ गया है। खासतौर पर अधिकतर युवा इसमें पैसा Invest कर रहे हैं। अक्सर Share Market को काफी रिस्की माना जाता है। हालांकि इस रिस्क को अच्छी रिसर्च के द्वारा काफी कम किया जा सकता है। इसलिए ये जरूरी है कि Stock Market में कदम रखने से पहले आप इसको लेकर स्‍टडी कर लें और कुछ बेसिक बातों को अच्छी तरह से जान लें। Stock Market में आपने IPO का जिक्र सुना ही होगा। विभिन्न कंपनियां समय-समय पर अपना IPO लेकर आती हैं और लोग उसमें अपना पैसा लगाते हैं।अगर आप इस क्षेत्र में नए हैं और Stock Market में पैसा लगाना चाहते हैं, तो इस वीडियो के माध्यम से जानिए क्‍या होता है IPO और इसमें Investment करने का तरीका क्या है? 

जब कोई कंपनी पहली बार Stock Market में अपने शेयर लेकर आती है तो इसे IPO यानी Initial Public Offering  कहा जाता है। जब इन कंपनियों को फंड की जरूरत होती है तो ये खुद को Stock Market में लिस्‍ट करवाती हैं और इसका पहला चरण IPO होता है। IPO जारी करने के बाद कंपनी Stock Market में लिस्टेड हो जाती है। इसके बाद Investors उसके Shares को खरीद और बेच सकते हैं।

IPO में Investment करने के लिए आपके पास Demat Account का होना बहुत जरूरी है। Demat Account आप किसी ब्रोकिंग फर्म से खोल सकते हैं। कई ब्रोकिंग फर्म Demat Account के लिए फीस चार्ज करते हैं लेकिन 5paisa एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप बिना कोई एक्स्ट्रा फी दिए, अपने Demat Account  के साथ-साथ Trading Account भी खोल सकते हैं और Shares, Mutual Funds, Insurance और यहां तक की गोल्ड में भी Invest कर सकते हैं। इसके साथ ही और भी कई ऑफर्स हैं जिसका फायदा आपको सिर्फ 5paisa पर मिलेगा। अगर आप भी IPO में Invest करना चाहते हैं तो आज ही visit कीजिये 5paisa.com, आपको बता दें कि  5paisa पर आपकी रिसर्च के लिए कई टूल्स व एक्सपर्ट्स भी उपलब्ध हैं जो आपके investment की Journey को और भी आसान बनाते हैं। 

अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो #5paisa एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां #investing न तो सिर्फ #easy पर #rewarding भी है। तो आज ही विजिट करें -   https://bit.ly/3O6j7FH. DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Free Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें https://bit.ly/3b1BKeX

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK