2024 Tata Nexon #Dark Edition : टाटा मोटर्स ने हाल में नेक्सॉन डार्क लॉन्च की है। टाटा नेक्सॉन डार्क की एक्स शोरूम कीमत 19.49 लाख रुपये है। इस कार को देखते हुए आपको इससे प्यार हो जाएगा। इसमें आपको ब्लैंक-ऑफ ग्रिल, रेडिएटर ग्रिल, विंडो लाइन, पिलर और डोर हैंडल पर ब्लैक-आउट एलिमेंट्स है। इसमें फुली ब्लैक ट्रीटमेंट देखने को मिलता है। बता दें कि टाटा नेक्सॉन डार्क रेंज की कीमत ट्रिम के दाम से करीब 35,000 रुपये महंगी है। इसके फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। Tata Nexon #Dark Edition के बारे में और अधिक जानने के लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं।