अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस अपने पति निक जोनस से बहुत प्यार करती हैं। ग्लोबल स्टार, जिसे अक्सर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में निक जोनस को देखा जा सकता है। हालहीं के एक interview में प्नयंका ने निक को Calm कहा है, साथ ही ये भी बताया कि उनको निक 'मिर्ची' कहते है।
View this post on Instagram
प्रियंका ने इंटरव्यू के दौरान कहा, 'एक चीज़ जो शादी के बाद मैंने सीखी वो ये है कि मुझे ऐसा पार्टनर मिला है जो मेरे काम को तवज्जो देता है और उसे समझता है। मुझे ये देखना अच्छा लगता है कि निक मेरे अपने करियर के अचीवमेंट्स को बराबरी पर रखते हैं औ ये भली भांति जानते हैं कि मुझे कहां जाना है और मेरी चॉइस क्या हैं। उनके लिए ये सब बेहद मायने रखता है और उन्हें पाने से पहले मुझे नहीं पता था कि मुझे एक चीयरलीडर चाहिए था। काम के अलावा मेरे लिए जो चीज़ सबसे ज्यादा मायने रखती है वो है मेरा परिवार। मेरा परिवार तब से मेरे साथ चट्टान की तरह खड़ा हुआ है जब मैं 17 साल की थी और मैं नहीं जानती थी कि मुझे ऐसा पार्टनर चाहिए जो ये समझे कि मैंने कितनी कड़ी मेहनत करते हुए अपना करियर खड़ा किया है। ये देखकर बहुत अच्छा लगता है कि मेरे पास एक ऐसा पार्टनर है जो इस बात को अहमियत देता है।'
View this post on Instagram
काम की बात करें तो अभिनेत्री के पास कई सारे प्रोजेक्टस हैं। प्रियंका 'मैट्रिक्स 4', एक रोम कॉम फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' और एक अमेज़ॅन प्राइम वीडियो स्पाई थ्रिलर 'सिटाडेल' में नजर आने वाली हैं। वहीं, बॉलीवुड की बात करें तो प्रियंका फिल्म 'जी ले जरा' में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन अभिनेता-फिल्म निर्माता फरहान अख्तर करने वाले हैं।
View this post on Instagram