Financial Year 2023-24 की शुरुआत हो चुकी है। हर साल वित्त वर्ष शुरू होते ही हम सभी निवेश के नए-नए विकल्प ढूंढने लगते हैं। यह अपना निवेश शुरू करने का सबसे सही समय है, क्योंकि इस समय शुरू किया गया निवेश आपको टैक्स व अन्य चीजों में काफी लाभ दे सकता है। इसी क्रम में अगर आप भी नए वित्त वर्ष में निवेश के नए विकल्प ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ इन्वेस्टमेंट टूल के बारे में बताएंगे जिससे आप कम रिस्क में अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही अपना भविष्य भी सुरक्षित कर सकते हैं।
Mutual Fund वर्तमान समय में निवेश के सबसे चर्चित विकल्पों में से एक है। इसमें आपके पैसे शेयर मार्केट के इक्विटी, डेट, और कई जगहों पर निवेश किये जाते हैं। साथ ही, अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आज से ही अपने लिए सही पेंशन प्लान में निवेश करना बेहद जरूरी है। इससे आप धीरे-धीरे कर के अपनी रिटायरमेंट के लिए फंड एकत्रित कर सकते हैं। जिससे बाद में आपको पैसों की चिंता नहीं करनी होगी। साथ ही इनकम टैक्स ऐक्ट के सेक्शन 80 सी के तहत आपको इसमें टैक्स छूट भी मिलती है। इसके अलावा रिकरिंग डिपॉजिट एक स्पेशल फिक्स्ड टेन्योर इन्वेस्टमेंट विकल्प है, जिसमें आप हर महीने एक निश्चित अमाउंट जमा करते हैं। यह अमाउंट एक निश्चित तारीख को जमा करना होता है। इसमें आपका ब्याज भी फिक्स होता है। इस तरह आप धीरे-धीरे करके एक अमाउंट जमा करते हैं और निश्चित समय पूरा होने पर आपको रिटर्न मिलता है।
अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो #5paisa एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां #investing न तो सिर्फ #easy पर #rewarding भी है। तो आज ही विजिट करें - https://bit.ly/3O6j7FH. DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Free Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ. अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें https://bit.ly/3b1BKeX.
Business News: Gensol Engineering Under SEBI Probe Over Misuse of Rs 262 Crore EV Loan ...
Federal Trade Commission Presses Antitrust Charges on Mark Zuckerberg’s Meta ...
RBI Repo Rate News : RBI ने Repo rate में कटौती की, Home ...
Business News: Government Increases Stake in Vodafone Idea as Company Fails to Repay Debts ...