Nothing Phone 2A Specification : स्मार्टफोन मेकर कंपनी नथिंग जल्द ही Nothing Phone (2a) को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का यह लॉन्च इवेंट दिल्ली होने जा रहा है। नथिंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस बात की जानकारी दी है। अपकमिंग फोन काफी खास होने वाला है। यह पुराने नथिंग फोन की ही तरह ट्रांसपेरेंट डिजाइन में होगा। यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नथिंग फोन दो कलर वेरिएंट ब्लैक और व्हाइट में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन स्टोरेज के भी दो ऑप्शन के साथ आएगा। बेस वेरिएंट 8GB रैम के साथ होगा, जिसमें 128GB की स्टोरेज हो सकती है वहीं दूसरा मॉडल 8GB रैम के साथ और 256GB स्टोरेज के साथ देखने को मिल सकता है।