Winter Acne: ठंड के मौसम में सर्द हवाओं से निपटना बेहद कठिन होता है। इस समय हम सभी अपने शरीर को गर्माहट देने के लिए गर्म कपड़े पहनने के साथ-साथ तरह-तरह के जतन भी करने शुरू कर देते हैं। मगर सर्दियों का मौसम एक ऐसा समय होता है, जब न केवल हमारे वार्डरोब को ही बदलने की जरूरत होती है, बल्कि हमें अपनी स्किन केयर रूटीन को भी पूरी तरह बदलना पड़ता है।
सर्दियों की ठंडी हवाओं के कारण लोग अपनी खिड़कियां-दरवाजे बंद रखना ही पसंद करते हैं। लेकिन इसके साथ ही इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपके कमरे में इतनी हवा तो आए ही कि शुष्क हवा कमरे से बाहर निकल सके और ताजी हवा अंदर आ सके। ताजी हवा में सांस लेने से आपकी फिर से ताजा हो जाएगी और कील-मुंहासों को चेहरे से दूर रखेगा।
ये बेहद जरूरी है कि आप सर्दियों में अपने चेहरे को साफ रखें। हवा धूल के कणों से भरी होती है जो त्वचा के रोमछिद्रों को बंद कर देती है। यही कारण है कि चेहरे पर दाने हो जाते हैं। जब भी समय मिले आप अपना चेहरा जरूर धोएं। हर रोज रात में सोने से पहले चेहरा साफ करने के लिए डीप क्लींजर का प्रयोग करें। ठंड के मौसम में त्वचा को नमी देने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ज्यादा किया करें। ये न केवल चेहरे को अच्छे से साफ करेंगे बल्कि पोषण भी देंगे।
शुष्क हवा की वजह से आपकी त्वचा रूखी हो जाती है। ठंडी हवाएं आपके चेहरे से नमी छीन लेती हैं जिसकी वजह से त्वचा की बाहरी परत फट जाती है और शुष्क हो जाती है। आपकी त्वचा Oily, normal, sensitive or mixed किसी भी प्रकार की क्यों न हो - इस मौसम में जेल या लोशन लगाना सही रहता है। जिनकी त्वचा highly sensitive है उन्हें किसी क्रीम की अपेक्षा हाइड्रेटिंग जेल या लोशन लगाना चाहिए।