Winter Allergies: आयुर्वेद के मुताबिक, छींक कई बीमारी के लक्षण भी हो सकते हैं। छींक से नाक व गले के अन्दर से दूषित पदार्थ बाहर निकल जाती है। ये हमारी बॉडी को एलर्जी से बचाने की स्वभाविक प्रक्रिया होती है, लेकिन अगर आपको बहुत जल्दी-जल्दी छींक आ रही है तो यह आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी को दिखाता है। इसलिए जरूरी है कि आप छींक से जुड़ी सभी जानकारी इस वीडियो के जरीए जान लें।
छींक से निजात पाने के लिए एक चम्मच अदरक का रस लें। इसमें आधा चम्मच गुड़ मिलाएं और दिन में इसे दो बार खाएं। यह आपको छींक की समस्या से राहत दिलाएगा।
लगातार छींक से परेशान हैं तो थोड़ी-सी हींग लें। इसकी गंध को सूंघे। ये तरीका आपको बार-बार छींक आने की समस्या से तुरंत राहत पहुंचाएगा।
एक गिलास गुनगुना पानी लें इसमें एक चम्मच शहद और आधा नींबू का रस मिलाएं और पिए। यह उपाय आपको लगातार छींक आने की समस्या में मदद करेगा।
इसके लिए आप लहसुन की 3-4 कलियां लें। इनको पीसकर एक गिलास पानी में उबाल लें। इसके बाद इस पानी को छानकर गुनगुना करें और दिन में दो बार पिएं।