Mumbai Hit and Run Case: मुंबई के वर्ली इलाके में हिट एंड रन का नया मामला साने आया है। रविवार की सुबह शिवसेना शिंदे गुट के एक नेता के बेटे ने बीएमडब्ल्यू कार से स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी पर सवार महिला की मौत हो गई। इसके हादसे में महिला का पति प्रदीप नखवा घायल है। हादसे के बाद कार में सवार मिहिर शाह और उसका ड्राइवर राजऋषि राजेंद्र सिंह बिदावत फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि जिस समय दुर्घटना हुई उस समय गाड़ी मिहिर शाह चला रहा था। उसने महिला को तीन किलोमीटर तक घसीटा।