Viral Video: हमारे देश में हर जगह आपको पान-गुटखा खा कर थूकने वाले लोग मिल जाएंगे। सरकार की तरफ से कई बार मना करने के बाद भी लोग अपनी इस बेहूदा हरकत से बाज नहीं आते है। रेलवे स्टेशन हो या बस स्टैंड, गुटखा खा कर थूकने वाले लोगों ने कोई जगह नहीं छोड़ी है। सरकार को इन सब जगह की साफ सफाई में हर साल करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ते हैं। पान-गुटखा खा कर थूकने वालों की गंदगी को साफ करती हुई एक महिला सफाई कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अपना दर्द बयां किया है। आप भी पहले ये वीडियो देखिए।
कृपया आंटी के संदेश को ‘सही लोगों’ तक पहुँचायें. pic.twitter.com/0yJ07hP9ve
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो में महिला सफाई कर्मचाकारी किसी रेलवे स्टेशन पर एक पिलर से पान-गुटखा की पीक के दाग साफ कर रही हैं। महिला कहती है “कितनी बार भी बोलने पर लोग नहीं मानते हैं। प्लीज मत थूको बोलने पर भी लोग यही कर के जाते हैं। क्या कर सकते हैं काम है करना पड़ता है”। इस वीडियो में सफाई कर्मचारी महिला का दर्द साफ तौर पर समझा जा सकता है। आपको बता दें इस वीडियो को एक आईएएस अधिकारी ने शेयर किया है।
सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरन ने अपने अकाउंट से पोस्ट किया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को एक लाख 40 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और इसके साथ ही महिला सफाई कर्मचारी को लोगों का समर्थन भी मिल रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा “धन्यवाद मेहनती महिला को, जो केवल ईमानदारी से काम करती हैं, बल्कि तम्बाकू को थूकने पर एक मजबूत संदेश भी देती हैं।”
Viral Video: विदेशियों ने गोलगप्पे खाकर दिए मज़ेदार रिएक्शन, सोशल मिडिया पर वायरल ...
Ambedkar Jayanti 2025: मंच पर साथ दिखे CM Rekha Gupta और Rahul Gandhi ...
Imran Masood On Waqf: वक्फ कानून पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा ...
Mother of 3 Children, Changes Her Religion To Marry A 17-Yr Student In Amroha, UP ...