WPL 2023 MI vs GG Playing 11 : वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 का 12 वां मैच मंगलवार यानी 14 मार्च को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में शाम को 7:30 बजे खेला जाना है। आज का मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। जहां एक तरफ मुंबई ने इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारा है तो वहीं गुजरात को अभी तक महज एक जीत नसीब हुई है।
प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो मुंबई की टीम इस समय टॉप पर चल रही है। वहीं गुजरात चौथे नंबर पर है। आपको बता दें कि कप्तान हरमनप्रीत कौर 2 मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई हैं।
Match : मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स
Date & Time : 14 मार्च, शाम 7:30
Venue : ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई
Live Streaming : जियो सिनेमा
मुंबई इंडियंस: हेले मैथ्यूज, यशिका भाटिया (WK), अमेलिया केर, हरमनप्रीत कौर (C), नट साइवर, पूजा वस्त्राकर, नीलम बिष्ट, अमनजोत कौर, हमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, इस्सी वोंग / हीथर ग्राहम
गुजरात जायंट्स: सबभिनेनी मेघना, लॉरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एशलेग गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहम, सुषमा वर्मा (wk), दयालन हेमलता, स्नेह राणा (c), किम गर्थ, मानसी जोशी, तनुजा कंवर