2023 Yamaha YZF-R3 India Launch Details : बाइक लवर्स को जिस पल का इंतजार था वो जल्द ही आने वाला है। Yamaha YZF-R3 के लेटेस्ट वर्जन को दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए कंपनी की तरफ से Jagran HiTech को मीडिया इनविटेशन मेल भी आ गया है। 15 दिसंबर को इस बाइक के बारे में काफी कुछ नया पता चलने वाला है। इससे पहले इस बाइक के बारे में जो डिटेल्स आ चुकी है वो आपकाे बता देते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Yamaha YZF-R3 के लेटेस्ट वर्जन में 321सीसी, पैरेलल ट्विन, लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलने वाला है। जो इंजन 10,750 आरपीएम पर 41 बीएचपी और 9000 आरपीएम पर 29.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके हार्डवेयर पर नजर डालें तो, Yamaha YZF-R3 बाइक में 37 मिमी यूएसडी फोर्क के साथ डायमंड फ्रेम और प्री-लोड एडजस्टेबल मोनो सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। Yamaha YZF-R3 बाइक के बारे में और अधिक जानने के लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं।