Yezdi is back! इंडियन मार्केट में लॉन्च हुई 3 धांसू मोटरसाइकिलें

13 Jan, 2022

Yezdi लवर्स के लिए खुशखबरी है। भारतीय बाजार में आज यानी 13 जनवरी को येज्दी ने अपनी 3 धांसू मोटरसाइकिल को उतारा है, जिसमें येज्दी एडवेंचर, येज्दी स्क्रैम्बलर और येज्दी रोडस्टर नाम शामिल हैं। इस खबर के माध्यम में से आपको बताने जा रहे हैं  Yezdi की इन तीनों मोटरसाइकिलों के खासियत के बारे में, जो 26 साल बाद दोबारा देश में लौटी है।

Yezdi ने लॉन्च की अपनी 3 दमदार बाइक्स

इंजन की बात करें तो, तीनो मॉडल्स 334-cc इंजन के साथ आता है। इसको सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ जोड़ा गया हैं, जहां Adventure  30.2 PS की पावर और 29.9 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है, Scrambler 29.1 PS की मैक्सिमम पॉवर पर 28.2 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं Roadster 29 PS और 29 Nm की पीक टॉर्क पैदा करता है। हालांकि, तीनों मोटरसाइकिलों की इंजन मैपिंग उनकी उपयोगिता के आधार पर अलग-अलग तरीके से की गयी है। सभी मॉडल्स 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस हैं। तीनों मोटरसाइकिलों में पावर और टॉर्क के आंकड़े अलग-अलग हैं।

येज्दी की न्यू लॉन्चिंग बाइक्स में Roadster की कीमत सबसे सस्ती है। इसको घर ले जाने के लिए आपको वेरिएंट अनुसार 1.98 लाख रुपये से लेकर 2.06 लाख रुपये (एक्स -शोरूम) तक की कीमत चुकानी पड़ेगी, वहीं  Scrambler की कीमत  2.05 लाख रुपये से लेकर 2.11 लाख (एक्स -शोरूम) के बीच है। इसमें सबसे महंगी है  Yezdi Adventure बाइक, जिसकी कीमत 2.10 लाख से लेकर 2.19 लाख रुपये (एक्स -शोरूम) तक है।

अब नज़र डालते हैं कुछ ख़ास फीचर्स पे।  LED हेड और टेल लाइट्स, Bluetooth -आधारित नेविगेशन, USB चार्जिंग पॉइंट्स और कई अन्य फीचर्स प्रदान किये गए हैं।  LCD स्क्रीन हलाकि तीनो मोटरसिकलो के डिज़ाइन के लिहाज़ से अलग दी गयी हैं।  

Scrambler और Roadster में 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक है और Adventure में 15.5 का।  सभी मोटरसाइकिल्स में टायर्स और रिम्स भी उपयोगिता के अनुसार अलग अलग मिलेंगे । Scrambler पांच कलर ओप्तिओंस में आते हैं, Roadster छह और Adventure तीन।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK