CM Yogi Bulldozer on Umesh Pal Murder Accused: उमेश पाल मर्डर के बाद यूपी पूरी तरह से हिल गई है। इस तरह यूपी की सड़कों पर खून से होली खेली जाएगी ऐसा किसी ने भी सोचा नहीं होगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस हत्याकांड पर बड़ा फैसला लेने की सोच रही है। सीएम योगी की सरकार इस हत्या के आरोपियों के घर पर बुलडोज़र कार्यवाही करेगी।
इस हत्याकांड में शामिल एक शख्स अरबाज़ खान तो मारा गया है। पुलिस अन्य अपराधियों को ढूंढने में लगी है। खबरोंक की मानें तो इस हत्याकांड के आरोपियों के घर पर यूपी सरकार बुलडोज़र चलाने की कार्यवाही कर सकती है। इससे पहले भी योगी सरकान ने कई अपराधियों के घरों पर बुलडोज़ चलाया है। हलांकि बुलडोज़र के कारण हमेशा से विपक्ष सीएम योगी पर हमला करते आए हैं। आपको बता दें कि उमेश पाल यूपी में 2005 में बसपा के तत्कालीन विधायक राजू पाल के चर्चित मर्डर का अहम गवाह था।