Yogita Bhayana Podcast: Jagran TV ने Anti-Rape Activist,Yogita Bhayana से खास बातचीत की। योगिता भयाना भारत में एक प्रसिद्ध बलात्कार विरोधी कार्यकर्ता हैं इन्होंने कई रेप पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के लिए डटकर संघर्ष किया है। इस बातचीत के दौरान कई अहम मुद्दों पर बात हुई। Yogita Bhayana ने बताया क्यों आज के समय में बलात्कार की संख्या बड़ती जा रही है साथ ही उन्होंने Adult Content और Soft Porn के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने बलात्कार के कई भयानक मामलों के बारे में बात की।