Pratapgarh News: ऑनलाइन लूडो को लेकर लोगों में क्रेज बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। खासकर सफर के दौरान और खाली समय में लोग ऑनलाइन लूडो को खेलना बहुत ही पसंद करते है। जिसकी वजह यह है कि इस ऑनलाइन लूडो को कभी भी और कही भी खेला जा सकता है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश से एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
दरअसल, यहां ऑनलाइन लूडो खेलने के दौरान दो अलग-अलग राज्यों के युवक-युवती के बीच ऐसी तालमेल बैठी कि दोनों शादी के बंधन में बंध गए। इतना ही नहीं, लड़की, युवक से शादी करने के लिए अपने राज्य को छोड़ दूसरे राज्य तक भी आ गई।
यह मामला मुजफ्फरपुर की एक युवती और यूपी के प्रतापगढ़ में रहने वाले युवक का है। दोनों ही लोग ऑनलाइन लूडो खेला करते थे। धीरे-धीरे यह खेल प्यार में तब्दील हो गया। दोनों के बीच नंबर एक्सचेंज हुए और फिर दोनों की फोन पर बातें होने लगी। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला बना लिया। जिसके बाद लड़की बिहार से सीधे प्रतापगढ़ जा पहुंची।
सोमवार की दोपहर दोनों शादी करने के लिए बेल्हा देवी धाम पर पहुंच गए, लेकिन नवरात्र की अष्टमी और साप्ताहिक मेले का दिन होने से बेल्हा देवी धाम में भीड़ थी। जिस कारण युवक-युवती को मंदिर परिसर में यूं इस तरह बिना किसी रिश्तेदार या परिजन के साथ में देखकर लोग पूछताछ करने लगे। बातचीत के दौरान पता चला कि युवक-युवती का धर्म अलग-अलग है। जिसे सुनते ही वहां हंगामा मच गया।
हंगामे को बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस के मंदिर में पहुंचने पर पुलिस ने युवती से घरवालों का फोन नंबर मांगा। युवती के बताए नंबर पर पुलिस ने फोन किया तो उधर से उसकी मां ने बात की। जब पुलिस ने बताया कि उनकी बेटी यहां मंदिर में शादी कर रही है, तो मां ने कोई ऐतराज नहीं जताया, बल्कि पुलिस से कहा कि उनकी बेटी बालिग है और प्रतापगढ़ के युवक से प्यार करती है। वह उसके पास प्रतापगढ़ गई है। जिसके बाद दोनों की शादी हुई।
South Cinema : विजय देवरकोंडा समेत इन सितारों को ED ने भेजा समन, ...
Adhar Card New Rule:आधार कार्ड पर बड़ा फैसला, ऐसे होगा वेरिफिकेशन ...
World Youth Skills Day 2025: Empowering Youth With Technology, List of Top AI Courses in ...
Digital Passport: Foreign Ministry Launches PSP 2.0, Check How to Apply for e-passport and ...