Zara Hatke Zara Bachke Review: दर्शकों को पसंद आई सारा-विक्की की जोड़ी, फिल्म की हो रही है जमकर तारीफ

02 Jun, 2023
Zara Hatke Zara Bachke Review: दर्शकों को पसंद आई सारा-विक्की की जोड़ी, फिल्म की हो रही है जमकर तारीफ

Zara Hatke Zara Bachke Review: ‘जरा हटके जरा बचके’ फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। इस फिल्म में एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान की जोड़ी को भी काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में न सिर्फ एंटरटेनटमेंट के लिहास से अच्छी है बल्कि फिल्म के ज़रिए एक संदेश भी दिया गया है। अब इस फिल्म को देखने के बाद लोगों के रिएक्शन आना शुरु हो गए हैं।

जानें क्या कहती है ‘जरा हटके जरा बचके’ की कहानी

फिल्म की कहानी कप्पू और सौम्या पर आधारित है। इस फिल्म में विक्की और सारा एक छोटे से घर में रहते हैं उस घर में एक शादीशुदा जोड़े को क्या-क्या परेशानियों से गुज़रना पड़ता है। ये फिल्म इस बात पर रोशनी डालती है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह दोनों के रिश्ते में दरार आ जाती है और बात तलाक तक पहुंच जाती है। इस फिल्म में सपोर्टिंग कलाकारों ने भी इस फिल्म में काफी अच्छा काम किया है। उनका काम भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है। 

जानें फैंस को कैसी लगी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’

विक्की और सारा की जोड़ी हो या फिर फिल्म की स्टोरी दर्शकों को पसंद आ रही है। फैंस अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। सभी ने फिल्म को लेकर काफी सकारात्क कमेंट्स दिए हैं। सारा अली खान और विक्की कौशल की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है। हालांकि कुछ दर्शकों को ये फिल्म पसंद नहीं आई है। एक तबका ऐसा भी है जिसे फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ सामान्य लगी ।


यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK