2019 Maruti Suzuki WagonR आज भारत में लॉन्च हो चुकी है और कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 4.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। नई WagonR की बुकिंग इस महीने के शुरुआत में ही 11,000 रुपये के टोकन राशि से शुरू कर दी गई थी और आज लॉन्च के दिन कंपनी ने बताया कि इसे 12,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। नई Maruti Suzuki Wagon R तीन वेरिएंट्स - LXI, VXI और ZXI के साथ दो इंजन विकल्प - 1.0 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल में उतारी गई है। दोनों ही इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ AGS (ऑटो गियर शिफ्ट) यूनिट से लैस हैं।
Maruti Suzuki Wagon R ने भारतीय बाजार में दो दशक पूरे कर लिए हैं और कंपनी इसकी अब तक 22 लाख यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है। WagonR का भारत में नया मॉडल तीसरा जनरेशन है और यह 5th जनरेशन Heartect प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसपर स्विफ्ट और डिजायर बनी हैं।