2021 Tata Safari Review: नाम पुराना अंदाज़ नया

03 Feb, 2021

2021 Tata Safari Review: टाटा मोटर्स की पॉपुलर ऑइकॉनिक एसयूवी सफारी 2021 (Safari 2021) एडिशन को कंपनी ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर पेश किया था और उसी के दो दिन बाद हमें नई सफारी को चलाने का मौका मिला। 4 फरवरी से कार की बुकिंग शुरू हो जाएगी। कंपनी ने अपने इस ऑइकॉनिक मॉडल में कुछ मेजर चेंजेज़ किये हैं। ये बदलाव ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर किए गए हैं जिससे उन्हें बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिल सके। कंपनी ने इसे टाटा हैरियर के ऊपर मॉडल में पेश किया है।

नई टाटा सफारी के डिजाइन की बात करें तो नई तो इसमें इंपैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज दिया है। ग्राहकों को इस दमदार एसयूवी के फ्रंट में स्टाइलिश क्रोम ग्रिल मिलती है। इसके साथ ही इस एसयूवी में ग्राहकों को बंपर पर प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल मिलते हैं। इसके साथ ही बात करें रियर की तो इस एसयूवी में ग्राहकों को एलईडी टेल लैंप, स्पॉइलर और कंटूरेड टेलगेट मिलता है। SUV में एक स्टेप्ड रूफ और लंबा रियर ओवरहैंग भी दिया गया है। इस कार के XE वेरिएंट को छोड़कर सभी में ड्राइव मोड्स का ऑप्शन मिलेगा। इतना ही नहीं इसके व्हील साइज़ बी वेरिएंट टू वेरिएंट अलग देखने को मिल सकते हैं।

नई टाटा सफारी छह और सात सीटों वाले लेआउट में उपलब्ध होगी। केबिन में ऐश वुड डैशबोर्ड के साथ ओएस्टर व्हाइट इंटीरियर थीम होगी। इसके अलावा 7 इंचेज़ का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा जो इसके टॉप मॉडल के साथ iRA कनेक्टेड कार के साथ आएगा। कार में ऑटोमैटिक टेम्प्रेचर कंट्रोल, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि 7 सीटर टाटा सफारी में सिर्फ 140 लीटर का ही बूट स्पेस अवेलेबल होगा। लेकिन इसकी पीछे दोनों रो की सीट्स 50-50 स्पिलट्स की जा सकेंगी जिससे ये स्पेस काफी बड़ जाएगा।

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK