Bangladesh anti-quota protests: बांग्लादेश में सरकारी नौकरी में आरक्षण को लेकर हिंसा की आग लगातार बढ़ती जा रही है। हर तरफ प्रदर्शनकारियों की भीड़ ही नजर आ रही है। सरकार की तरफ से भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है। शुक्रवार रात आठ बजे तक 125 छात्रों समेत 245 भारतीयों ने बांग्लादेश से वतन वापसी कराई गई। भारतीय उच्चायोग ने 13 नेपाली छात्रों को भी वहां से निकालने में मदद की है। देशभर में तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए कर्फ्यू लगाया गया है।