Champions Trophy 2025 IND vs BAN : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश से होना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई में 20 फरवरी को खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम की पूरी कोशिश होगी कि टूनामेंट के पहले मुकाबले में जीत दर्ज करे। हालांकि, यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि बांगलादेश को हल्के में नहीं लिया जा सकता। बांगलादेश किसी भी मैच में उलटफेर कर सकता है, और भारत ने इसका अनुभव पहले भी किया है। आइए जानतें इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
मुकाबला: भारत बनाम बांग्लादेश
तारीख: 20 फरवरी, 2025
स्थान: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई
टॉस का समय: दोपहर 2:00 बजे (IST)
मैच शुरू होने का समय: दोपहर 2:30 बजे (IST)
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद कोच गंभीर ने साफ कर दिया है कि केएल राहुल विकेटकीपर के तौर पर उनकी पहली पसंद हैं। तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी के साथ अर्शदीप सिंह का खेलना तय है, ऐसे में ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना थोड़ा मुश्किल है। पहले मैच में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के साथ तीसरे स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को टीम में जगह मिलेगी। यशस्वी जायसवाल की जगह टीम में शामिल किए गए वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर को पहले मैच में आराम दिया जा सकता है। बल्लेबाजी क्रम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। रोहित और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे। उसके बाद श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और केएल राहुल उतरेंगे।
भारत : रोहित (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
Shambhu Border Farmers Protest: शम्भू बॉर्डर साफ़, क्या बोले Piyush Goyal? ...
India Wins Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी के जीत से संसद भी गूंज ...
IND vs NZ : भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर Chandigarh में जश्न, ...
MP Violence News: Chaos Erupted in Indore After India’s ICC Champions Trophy Victory ...