Bangladesh News: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी है। यह प्रदर्शन हिंसक भी हो चुका है। यहां पर प्रदर्शन कर रहे लोगों और सत्तारूढ़ अवामी लीग के समर्थकों के बीच झड़प हुई जिसके चलते 91 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन लोगों की मौत हुई उनमें 13 पुलिस अधिकारी शामिल हैं। हिंसा को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।