Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनाव नतीजे आने वाले हैं लेकिन इससे पहले विधायकों को खरीदने का काम शुरु हो गया है। यह इल्जाम लगाया है आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने। उन्होंने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया हैं जिसमें लिखा है, ‘‘कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज़्यादा सीट आ रही हैं। वहीं पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फ़ोन आ गए हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे। अगर इनकी पार्टी की 55 से ज़्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फ़ोन करने की क्या जरूरत है? जाहिर तौर पे ये फर्ज़ी सर्वे करवाये ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके. पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।’’ वहीं आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उन्होंन आप के 7 विधायकों को 15 करोड़ का ऑफर दिया है।