Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल के लोकसभा में पारित होने के बाद नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जनता दल यूनाइटेड से नेता नदीम अख्तर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफ से पहले नेता राजू नैयर, तबरेज सिद्दीकी अलीग, मोहम्मद शाहनवाज मलिक और मोहम्मद कासिम अंसारी ने नीतीश कुमार का साथ छोड़ दिया है। वहीं जेडीयू नेता राजू नैयर ने अपने इस्तीफे में लिखा है, ‘वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने और उसे जदयू का समर्थन मिलने के बाद मैं पार्टी से इस्तीफा देता हूं।’ इसके बाद लोजपा के नेता भी इस्तीफा देने का मन बना चुके हैं लोजपा रामविलास अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मु. अली आलम भी इस बिल के खिलाफ हैं।