AIMIM नेता आसिम वकार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। सीएम योगी ने वक्फ बोर्ड को भू माफिया बोर्ड कहा है। सीएम के इस बयान पर असीम वकार ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया है। उन्होंने कहा, ‘सीएम योगी कह रहे हैं कि एक एक इंच जमीन कब्जे से छुड़ाई जाएगी। अगर आपको कब्जा ही छुड़ाना है तो हम और आप मिलकर ऐलान करते है कि जो चाइना ने हमारी जमीन को कब्जा कर रखा है उससे एक एक इंच जमीन वापस लेते हैं। पाकिस्तान ने हमारे कश्मीर के भू भाग पर कब्जा कर रखा है तो वह जमीन पाकिस्त्तान से एक एक इंच वापस लेते हैं।’