Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “ नौकरी और रोजगार को लेकर युवाओं को धरने पर बैठना पड़ रहा है। यूपी सरकार को छात्रों की एकजुटता को देखते हुए पीछे हटना पड़ा। वन नेशन वन इलेक्शन का नारा देने वाले अब परीक्षा तक नहीं करा पा रहे हैं। जबकि इन्होंने रिकॉर्ड परीक्षा करवाने का वादा किया था। नौकरी ना मिले इसलिए इस मामले को उलझाने के लिए यह लोग हाईकोर्ट जाते हैं।”