UPPSC 2023 Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी कि यूपीपीसीएस ने आज पीसीएस जे (PCS J) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इन परीक्षा में कुल 303 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। इस परीक्षा में प्रथम स्थान पर कानपुर की निशी गुप्ता रहीं और उन्होने ये साबित कर दिया कि सफलता किसी की मोहताज नहीं होती। निशि ने इस कामयाबी को लेकर कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे फस्ट रैंक की उम्मीद नहीं थी लेकिन मुझे यकीन था कि मैं पास कर लूंगी। उन्होंने अपनी सफलता का क्रेडिट अपने माता-पिता, शिक्षकों और दोस्तों को दिया।
निशि शुरू से ही पढ़ने में तेज थी. इंटर में उन्होंने 92% अंक प्राप्त किए थे। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा फातिमा कॉन्वेंट से की है। निशी को बचपन से ही वकालत में जाने का शौक था। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से 2020 में बीए-एलएलबी और 2022 में एलएलएम करने के बाद उन्होंने प्रयागराज में कोचिंग की। निशि के टॉपर होने पर उनके माता-पिता और शिक्षक बहुत खुश हैं। आइए टॉपर की कहानी सुनते हैं इन्हीं की जुबानी।
Akhilesh Yadav का CM योगी पर तंज, ''यूपी में पढ़े लिखे युवा बेरोजगार'' ...
UPPSC Protest: वन डे वन शिफ्ट में एग्जाम कराने की मांग पर अड़े ...
Students Protest: UPPSC अभ्यर्थियों पर प्रशासन का एक्शन, Prayagraj में प्रोटेस्ट कर रहे ...
UPPSC अपर निजी सचिव 2023 की अधिसूचना जारी, जानें कैसे करें आवेदन ...