Alka Lamba Exclusive Interview: कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता अलका लांबा अपने बेबाक अंदाज़ और गंभीर मुद्दों पर आवाज़ उठाने के लिए जानी जाती हैं। जागरण टीवी पर अलका लांबा ने कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने आगामी चुनावों के बारे में बताया और कई राज्यों में कांग्रेस की जीत का दावा भी किया। वहीं इंडिया गठबंधन पर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि इस नाम से बीजेपी बौखला गई है। उन्होंने ‘भारत’ और ‘इंडिया’ नाम पर भी अपनी राय रखी।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए एक दल बनाया गया है जो धर्मनिरपेक्ष है। अलका लांबा ने इस दौरान महंगाई की भी बात की और मणिपुर में जारी हिंसा पर बात की उन्होंने कहा कि मिजोरम में अभी भी हालात गंभीर है वहां दो छात्रों को अगवा करके हत्या कर दी गई लेकिन डबल इंजन की सरकार चुप है। साथ ही उन्होंने कहा कि कई राजनितिक दल बीजेपी का साथ छोड़ रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो...
Delhi Assembly Election: What Locals Think About the Contesting Candidates ...
Alka Yagnik Shares News Of Her Hearing Loss; Warns Of Music And Headphones Hazards ...
Alka Yagnik Suffers From A Rare Hearing Disorder; Wishes To Shed Light on ‘Health Perils ...
Lok Sabha Election 2024: Delhi की सातों सीटों पर चुनाव लड़ेगी Congress ...