All-New Mini Cooper S : लग्जरी कार निर्माता कंपनी मिनी इंडिया ने हाल ही में Mini Cooper S कार को लॉन्च किया है। इस कार में छोटा बोनट के साथ लंबा व्हीलबेस और बड़े पहिए दिए हैं। इसके अलावा कार का बॉडी और विंडो एरिया दिखने में काफी आकर्षक लगाता है। इसमें 40 मिमी का OLED टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो गोल आकार का है। इसके साथ ही इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ बेहतर कनेक्टिविटी और वॉयस कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। Mini Cooper S कार की कीमत और फीचस जानने के लिए आप ये वीडिय देख सकते हैं।