America: अमेरिका से शनिवार को 116 भारतीयों को वापस भारत भेजा गया। इन भारतीयों में दो दर्जन सिख समुदाय से जुड़े लोग थे। इन सिखों के सिर पर न तो पगड़ी भी और न ही पटका था। इसको लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बहुत गुस्से में हैं। उनकी टीम ने हवाई अड्डे पर एयरपोर्ट कर्मचारियों की मदद से अमेरिका के वापस आए लोगों के सिर पर पटका या कपड़े का इंतजाम किया। इस खबर के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...