Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में हालात बेहद ही खराब नजर रहे हैं। हर तरफ अराजक्ता का माहौल बना हुआ है। बीते दिनों से ही बांग्लादेश में हिंसा हो रही थी जिसमें कई लोगों के अपनी जान गवाई है। सोमवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी इस्तीफा देने के साथ देश छोड़ दिया। अब इस मामले में पहली बार अमेरिका की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि बांग्लादेश के हालात पर हमारी निगाहें हैं। उन्होंने लोगों से हिंसा से बचने की अपील की। अमेरिका ने यह भी कहा कि अंतरिम सरकार के गठन के फैसले का स्वागत करता हूं।