ANJU MODI PODCAST: Jagran TV ने Famous Costume Designer Anju Modi से खास बातचीत की। उन्होंने अपने जीवन के 34 सालों का सफर बहुत ही खूबसूरती से साझा किया। उन्होंने अपने काम से जुड़ी हुई कई चीज़ो के बारे में बताया। साथ ही निजी ज़िंदगी से जुड़े उतार-चढ़ाव के बारे में भी खुल कर बात की। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने शहर-शहर जाकर अपने ब्रांड के लिए मेहनत की और अपने काम को आगे बढ़ाया। Anju Modi की प्रेरणादायक कहानी सुनने के लिए देखें यह वीडियो...