Rahul Gandhi America Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर हैं। उनकी यह यात्रा काफी सफल रही। अमेरिका में राहुल गांधी का भव्य स्वागत हुआ। परंतु राहुल गांधी ने अमेरिका में जो बयान दिए उस को लेकर बीजेपी लगातार राहुल गांधी पर निशाना साध रही है। ऐसे में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने राहुल गांधी का पक्ष रखते हुए बीजेपी पर जमकर बरसे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वो कहते कुछ हैं और उसका मतलब दूसरा निकालते हैं। लेकिन जनता सब समझती है इन बातों को और वो इन बातों में आने वाली नहीं है।’’ साथ ही नेता अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की अमेरिका की सफल यात्रा से बीजेपी को परेशानी हो रही है।