Aston Martin DBX: 4 करोड़ रुपये में क्या कुछ है इसमें खास?

10 Feb, 2021

Aston Martin DBX:  Aston Martin DBX को हाल ही में लांच कर दिया है। बता दें यह कार अंतराष्ट्रीय बाज़ार में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह एक एसयूवी कार एक इस प्रीमियम कार को आप खराब और मुश्किल भरे रास्तों पर भी बिना परेशानी के आसानी से चला सकेंगे। तेज़-तर्रार कार चलाने के शौकीन लोगों को भारत में इसे खरीदने के लिए 3.82 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे। 

Aston Martin DBX के इंटीरियर में जैसे ही आते हैं वैसे ही आपको इसमें स्पोर्टी और लग्जरी का मिक्सचर आपको साफ देखने को मिलेगा। इंटीरियर में सीटों की बनावट और केबिन पर मिलने वाला प्रीमियम फिनिश आंखों को काफी ज्यादा भाता है। इंटीरियर में डुअल-टोन बीज और इंडिगो कलर के साथ अपहोलस्ट्री पर डुअल कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग, सीटों के हेडरेस्ट पर Aston martin का लोगो इस गाड़ी को पूरी तरह लग्जूरियस फील देता है। सेंटर कंसोल पर आपको कई सारे बटन्स मिलते हैं, ड्राइविंग मोड्स का भी बटन यहीं दिया गया है। 10.25-इंच TFT इन्फोटेनमेंट सिस्टम को भी आप रोटरी डायल और होम बटन्स के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं, ये टचस्क्रीन इन्फोटेनमें सिस्टम नहीं है। पर इस इन्फोटेनमेंट सिस्टम में आपको कनेक्टेड फीचर्स नहीं मिलते और साथ ही इसमें एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी भी नहीं मिलता, सिर्फ एप्पल कारप्ले ही मिलता है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें 13 स्पीकर्स के साथ 1 सबवूफर दिया है और ये एस्टन मार्टिन का ही कस्टम बिल्ट सराउंड सिस्टम है। 

स्पीकर्स की तरफ आप देखोगे तो आपको यहां भी रोयल फील मिलता है क्योंकि स्पीकर्स को गेट में ही इंटीग्रेट किया है। ऊपर आपको लेदर देखने को मिलता है। 12.3 इंच इस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है जो कि सुपर शार्प ग्राफिक्स के स्पोर्टी लेआउट के साथ आता है और इसमें ड्राइविंग मोड्स, नेविगेशन डिस्प्ले, रियल टाइम फ्यूल इकॉनोमी, क्रूज कंट्रोल इन्फो, इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले और ड्राइवर असिस्ट गाइडेंस की सभी इन्फोर्मेशन मिलती है। साथ ही DBX में आपको हीटेड और वेंटिलेटेड सीटों के अलावा हीटेड स्टीयरिंग व्हील भी मिलता है। 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सराउंड कैमरा व्यू, बड़ी पैनोरामिक ग्लास रूफ, 64 एम्बिएंट लाइटिंग और पावर एडजस्टेबल सीटें जैसे सभी प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही ऊपर की ओर आपको दो सनवाइजर भी मिलते हैं।

रियर सीटों पर तीन लोग आसानी से बैठ सकते हैं और पिछली सीटों को 40:20:40 में डिवाइड कर सकते हैं। बूट स्पेस 632 लीटर का मिलता है।

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Aston Martin DBX में 4.0 लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6,500 rpm पर 535 bhp की पावर और 2,200 - 5,000 rpm पर 700 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 4.5 सेकंड का वक्त लगता है और इस 2245 किलोग्राम लग्जरी SUV की टॉप स्पीड 291 kmph है।

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK