टीम इंडिया के क्रिकेटर इशांत शर्मा, एथलीट दुती चंद, शूटर मनु भाकर और शटलर सात्विक साइराज रंकी रेड्डी समेत 27 खिलाड़ियों को इस साल 29 अगस्त को खेल दिवस के मौके पर अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। एथलीट दुती चंद ने इस खास मौके पर काफी खुश है साथ ही उन्होंने राज्यसरकार का धन्यवाद भी दिया। Odisha के छोटे से गांव से निकलकर अंडर-18 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर की दूरी 11.33 सेकेंड में तय कर के दुत्ती ने सबको चौंका दिया था। महज 20 साल की उम्र में अर्जुन अवॉर्ड (Arjuna Award) मिलने से दुत्ती बेहद खुशी है। अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर एथलीट दुती चंद ने कहा कि,''मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि मुझे इतना बड़ा अवार्ड 'अर्जुन अवार्ड' मिल रहा है। मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की थी। मैं यूथ को कहना चाहूंगी कि पढ़ाई के साथ खेलकूद भी जरूरी है इससे हम फिट तो रहेंगे ही साथ ही देश का नाम भी रोशन कर सकेंगे। इस साल कमेटी ने खेल मंत्रालय को 29 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड देने की सिफारिश की थी। इसमें खेल रत्न हासिल कर चुकीं रेसलर साक्षी मलिक और मीराबाई चानू भी शामिल थीं। लेकिन खेल मंत्रालय ने पहले से ही देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान खेल रत्न हासिल करने वाली इन दोनों खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड नहीं देने का फैसला किया। आपको बता दें कि, कोरोना के कारण पहली बार राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 29 अगस्त को वर्चुअल तरीके से दिए जाएंगे। हर साल 29 अगस्त यानी नेशनल स्पोर्ट्स-डे के मौके पर राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम के जरिए यह पुरस्कार दिए जाते हैं। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…