पुरातन काल से काशी का वर्णन प्रमुख कहानियों में भव्य नगरी के तौर पर किया गया है। यहां पर 'भारत के रंग, TVS Radeon के संग' सीरीज की आखिरी कड़ी को पूरा करने हम आ पहुंचे है बनारस। @samonwheels मिलवाएंगे हमें इस शहर के रंगो से और यहां के Radeon Man अमित से, जो एक कलाकार हैं और बनारस की सड़कों से पूरी तरह वाकिफ हैं। वह अपने परिवार के साथ अक्सर घूमने निकल जाते हैं और बनारस पर कभी-कभी अपने लेख के द्वारा इस नगरी को दर्शाते हैं। बनारस की सड़कों पर सभी धाकड़ Rides को गौर से परखेंगे और TVS Radeon जानेंगे इस शहर के रहस्य के बारे में। अस्सी घाट से लेकर रामनगर किले तक, गलियों से लेकर दशाश्वमेध घाट तक पूरा दर्शन करेंगे, अपनी धाकड़ सवारी के साथ। तो चलिए हमारे साथ इस सफर की आखिरी कड़ी पर, 'भारत के रंग, TVS Radeon के संग' बनारस में।