Bangladesh Student Protest: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश इस समय आरक्षण की आग में जल रहा है। सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर हो रही हिंसा में लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इसके चलते 19 जुलाई को देशभर में कर्फ्यू लगा दिया गया। देश की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार ने भारी मात्रा में सैन्य बल सड़कों पर उतार दिया है। इसी के चलते कई हिस्सों में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प की घटनाएं भी सामने आई हैं। आरक्षण को लेकर छात्रों का हिसंक प्रदर्शन जोर पकड़ता जा रहा है।