Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में हिंसा की आग थमने का नाम नहीं ले रही है। हर तरफ प्रदजर्शन हो रहे हैं। शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद से ही हालात और भी ज्यादा तनावपूर्ण हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर लगातार वहां के वीडियो वायरल होते दिखाई दे रहे हैं। उग्र हो रहे आंदोलनों को रोकने के लिए पुलिस स्टेशनों में कोई पुलिस वाला तक दिखाई नहीं दे रहा है। सभी पुलिसकर्मी थाने को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर छिपे हुए हैं। हिंसा के बीच कई पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि देश भर में चार सौ से अधिक पुलिस स्टेशनों पर हमले, बर्बरता, आगजनी और लूटपाट हुई है।