Bangladesh Crisis: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है और वहां रह रहे हिंदुओं को अब डर सताने लगा है। सामने आ रही जानकारी के अनुसार वहां रहे हिंदुओं को टारगेट कर उनपर हमले किए जा रहे हैं। हिंसक भीड़ ने 4 हिंदू मंदिरों को अपना निसाना बनाया और इसके बाद 6 अगस्त को इस्कॉन मंदिर पर भी हमला किया। बांग्लादेश की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेहरपुर इस्कॉन मंदिर से जो तस्वीरें सामने आई वो डराने वाली हैं। दंगाइयों ने तोड़फोड़ करने के बाद मंदिर को आग के हवाले कर दिया।