Bangladesh Crisis: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में हालात कुछ ठीक नजर नहीं आ रहे हैं। आजादी के बाद अब बांग्लादेश सबसे बड़े संकट से जूझ रहा है। प्रधानमंत्री इस्तीफा देकर देश छोड़ चुकी हैं और लोगों के उनके आवास पर लूट कर ली है। ऐसे में बांग्लादेश के मौजूदा हालातों पर हिंदू समुदाय के लिए बड़ी चिंता का विषय बन सकता है। आज हिंदुओं की बांग्लादेश की कुल आबादी में हिस्सेदारी 1951 के मुकाबले 14 फीसद कम हो चुकी है। बांग्लादेश में हर साल 2.3 लाख हिंदू देश छोड़ने को मजबूर होते हैं।