Bangladesh Protest: बांग्लादेश कई दिनों से हिंसा की आग में जल रहा है। यहां पर नई सरकार का गठन हुआ है और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत में शरण लेनी पड़ी है। शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही अपने उन्होंने अपनी मां के वीजा रद्द होने की मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है। उन्होंने इस बात का भी दावा किया है कि अवामी लीग नेता का वीजा किसी ने भी रद्द नहीं किया है और उन्होंने न ही कहीं राजनीतिक शरण के लिए आवेदन किया है।