Bangladesh Protest: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में इन दिनों मुश्किल हालातों के दौर से गुजर रहा है। हर तरफ दंगों की आग भड़की हुई है और देश में जबरदस्त तरके से आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं। ऐसे में वहां रह रहे आम लोगों का क्या हाल है, वो अपना जीवन बसर कैसे कर पा रहे हैं। सामने आई जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश में खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई के महीने में 12 साल के उच्चस्तर 11.66 प्रतिशत पर पहुंच गई। स्थानीय समाचारपत्र ‘द ढाका ट्रिब्यून’ ने बांग्लादेश सांख्यिकी ब्यूरो की तरफ से जारी आंकड़ों के हवाले से कहा कि जुलाई में खाद्य वस्तुओं की महंगाई से खुदरा मुद्रास्फीति 12 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।