Bihar Politics: बिहार में इस समय सियासी पारा पूरी तरह से हाई नजर आ रहा है। बीते कई दिनों से लगातार जारी इस राजनीतिक घमासान के बीच लालू यादव और उनके परिवार के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। लैंड फॉर जॉब घोटाले के मामले में ईडी एक बार फिर से लालू यादव के परिवार पर सिकंजा कस रही है। बीते दिन की बात करें तो ईडी ने लालू यादव से 10 घटों तक लंबी पूछताछ की और उनसे करीब 50 से भी ज्यादा सवाल पूछे गए। इसके बाद अब उनके बेटे तेजस्वी यादव को भी समन भेजा गया है और आज उनकी पेशी होनी है।
लालू यादव और उनके परिवार पर हो रही कार्यवाई पर आरजेडी के नेताओं का गुस्सा फूट रहा है। ईडी की तरफ से की जा रही कार्यवाई को आरजेडी के नेताओं ने साजिश करार दिया और कहा कि देश के इसने बड़े मास लीडर के खिलाफ ऐसा गलत किया जा रहा है। इस वीडियो में आप भी सुनिए आरजेडी के नेताओं की प्रतिक्रिया।